आजमगढ़ : सड़क जाम कर प्रचार करने व प्रेशर हॉर्न बजाते 9 वाहन सीज
By -Youth India Times
Sunday, March 14, 2021
0
आजमगढ़। थाना सिधारी के भदुली बाजार से रीता यादव जाफरपुर जिला पंचायत क्षेत्र से महाप्रधान पद की प्रत्याशी के पक्ष में पति श्रीकान्त यादव द्वारा सड़क जाम कर चुनाव प्रचार करते हुए 9 वाहनों के साथ प्रेशर हॉर्न का प्रयोग किया जा रहा था पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक सिधारी द्वारा सभी 09 वाहनों को कब्जे में लेकर 207 Mv act में सभी वाहनों को सीज किया गया।