पीएम मोदी ने ली भारत बायोटेक की कोवैक्सीन

Youth India Times
By -
1 minute read
0



नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में सोमवार सुबह कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने बताया कि दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने कोरोना का टीका लिया है। बता दें कि देशभर में आज से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली खुराक ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुडुचेरी की पी निवेदा ने दी। बता दें कि भारत बायोटेक की वैक्सीन पर स्वास्थ्य कर्मियों सहित कई नेता भी सवाल उठाते आ रहे हैं लेकिन पीएम मोदी ने कोवैक्सीन की ही पहली खुराक ली है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)