आज़मगढ़ : ट्रक में दो किमी. तक फंसकर घसीटता रहा सफाईकर्मी, मौत
By -Youth India Times
Sunday, March 14, 20211 minute read
0
आज़मगढ़। आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर स्थित रानी की सराय बाजार के जगरनाथसराय के पास शनिवार की रात करीब सवा नौ बजे ट्रक की चपेट में आने से वाइक सवार सफाईकर्मी की मौत हो गयी। घटना के दौरान ट्रक में घसीटता हुआ मृतक का शव दो किमी. तक चला आया। ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को घेर कर मुख्य मार्ग पर जाम लगाने के साथ पुलिस को खदेड लिया। बाद में पहुंचे सीओ सिटी ने समझा बुझाकर जाम खुलवाने के साथ शव को कब्जे मे लिया। रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी तुफानी यादव45पुत्र झंटू यादव विकास भवन मे सफाई कर्मी था। शनिवार की रात आजमगढ़ से एक अन्य के साथ वाइक से घर आ रहा था। कोटवा पेट्रोलपंम के पास ही मुख्यालय की ओर से आ रही ट्रक की चपेट मे आ गया। घटना के बाद चालक वाहन समेत भागने लगा। जबकि आस पास के ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर लिया।चालक जगरनाथसराय गांव के पास ट्रक खडी कर दिया। मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने ट्रक मे फसे शव को बाहर निकाला।ग्रामीण आक्रोशित थे और आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर डायल 112पहुंची तो ग्रामीण पथराव करने लगे। थाने से पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगो को समझा बुझाकर शव को कब्जे मे लिया। जाम रात दस बजे तक चलता रहा। सीओ सिटी राजेश कुमार तिवारी ने बताया की पथराव में कोई घायल नहीं हुआ है। जाम को समाप्त हो गया।