आजमगढ़: चोरों ने तीन लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम कठही में रविवार की रात चोरों ने घर के पीछे बने शौचालय पर चढ़कर छत के रास्ते आद्या चैबे के घर में जा घुसे। वहां कमरों में सो रहे परिवार के लोगों को बाहर से बंद कर दिया। उसके बाद एक कमरे रखी अटैचियों व बक्सों को तोड़कर तीन हजार नकदी और तीन लाख का जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़ित ने चोरी की सूचना अहरौला थाने में दे दी है। चोर इससे पूर्व माहुल में बंद मकान को निशाना बनाकर हजारों की संपत्ति समेट ले गए थे। घटना की जानकारी सुबह परिवार के लोगों के जागने पर हुई। बाहर से दरवाजा बंद देख पहले तो अलग-अलग कमरों में सो रहे लोगों को आवाज लगाई। उसके बाद पता चला कि सभी कमरे बाहर से बंद हैं। उसके बाद पड़ोसियों को फोन कर जानकारी दी गई। पड़ोसी पहुंचे तो पता चला कि कुंडी बंद करने के बाद चोरों ने उसे कपड़े से बांध दिया था। पड़ोसियों ने कुंडी खोल सभी को बाहर निकाले। पीड़ित परिवार के लोगों ने अटैची और बक्सों को खुला देखा तो अवाक रह गए। बताते हैं कि 1995 में आद्या प्रसाद चैबे सहायक ग्राम पंचायत अधिकारी पद से सेवानिवृत्त होने के बाद घर पर रहते हैं। घटना वाली रात उनका बेटा उनके साथ बाहर सो रहा था। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला ने पहुंचकर जांच की। तहरीर लेने के बाद घटना का जल्द से जल्द राजफाश करने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)