आजमगढ़: अधिसूचना से पहले ही नपा ने कराया आचार संहिता का एहसास
By -Youth India Times
Wednesday, March 24, 2021
0
नगर में लगे विभिन्न पार्टियों के कटआउट, बैनर आदि को हटवाया आजमगढ़, 24 मार्च। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अभी अधिसूचना तो जारी नहीं की गई है लेकिन आचार संहिता का पालन कराने के लिए प्रशासन की फौज शहर से लेकर गांव तक उतर गई है। संभावित प्रत्याशियों की ओर से प्रचार के लिए लगाए गए बैनर, पोस्टर व होर्डिंग को हटाने के लिए अधिकारियों ने सुबह से लेकर शाम तक अभियान चलाया। माहुल-नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्या के निर्देश पर कर्मचारियों ने बुधवार को नगर में लगे विभिन्न पार्टियों के कटआउट, बैनर आदि को हटवा दिया। फूलपुर-उपजिलाधिकारी रावेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी संपूर्णानंद तिवारी के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मियों ने पुलिस के सहयोग से सरकारी भवनों, विद्युत पोल आदि पर लगाई गई होर्डिंग व पोस्टर को हटवा दिया। तहसील मुख्यालय, माहुल मोड़, ऊदपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैराहा, बस स्टाप, शंकर जी त्रिमुहानी आदि क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से प्रचार सामग्री हटाने के लिए अभियान चलाया गया। अधिकारयों ने कस्बावासियों से कहा कि किसी भी भवन पर बिना अनुमति के झंडा-बैनर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।