मंडलीय अस्पताल को जल्द उपलब्ध होगा न्यूरो सर्जन-एके शर्मा
By -
Wednesday, March 31, 2021
0
आजमगढ़, 31 मार्च। एमएलसी अरविद शर्मा ने कहा कि मंडलीय अस्पताल को जल्द ही एक न्यूरो सर्जन मिलेगा। गरीबों के बेहतर इलाज के लिए यह व्यवस्था होनी ही चाहिए। इसके अलावा भी स्वास्थ सेवाओं से संबंधी जरूरतें पूरी की जाएंगी। शासन को वस्तु स्थिति से अवगत कराने के साथ कोशिश होगी कि पब्लिक को मंडलीय अस्पताल में पहुंचने के बाद जेब की चिता न करनी पड़े।
Tags: