आजमगढ़: शार्ट सर्किट से बर्तन की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला
By -Youth India Times
Thursday, March 04, 2021
0
आजमगढ़। कप्तानगंज कस्बे में अहरौला रोड स्थित एक बर्तन की दुकान में रात करीब 8.00 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। दुकान में उठती धुएं को देखकर कस्बे के लोगों ने दुकान स्वामी को सूचना दी । मौके पर आए दुकान मालिक ने किसी तरह ताला तोड़ा और रानीपुर स्थित फायर बिग्रेड को सूचना दी गई आग पर काबू पाते समय एक व्यक्ति का हाथ झुलस गया। जानकारी के अनुसार कप्तानगंज कस्बा निवासी चांदलाल प्रसाद ठठेर पुत्र स्वर्गीय सरजू सिंचाई कॉलोनी के पास मकान बनाकर रहते हैं। इनकी कस्बे में अहरौला रोड आकाश एंड संस के नाम से बर्तन की दुकान है। बीती रात रोजाना की भांति दुकान बंद करके वे घर चले गए। इस दौरान बिजली बंद करना भूल गए। जिसके कारण शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। निकलते धुए को देखकर लोगों ने दुकान मालिक को सूचित किया। किसी तरह शटर का ताला तोड़ कर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जल गया। आग बुझाते समय आकाश 15 वर्ष पुत्र चंद लाल का हाथ झुलस गया।