आजमगढ़: घर में वध के लिए रखे गए तीन गोवंश बरामद, एक गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

पूर्व में वध किए गए गोवंश के अवशेष भी बरामद
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस में मंगलवार को क्षेत्र के कटौली बुजुर्ग गांव निवासी एक व्यक्ति के घर दबिश देकर वध के लिए रखे गए तीन गोवंश की बरामदगी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से पूर्व में वध किए गए गोवंश के अवशेष एवं वध में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया है।
देवगांव कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक रंजय सिंह को सूचना मिली की क्षेत्र के कटौली बुजुर्ग ग्राम निवासी महताब के घर अवैध रूप से बूचड़खाने का संचालन किया जा रहा है। साथ ही वहां वध के लिए रखे गए गोवंश मौजूद हैं। सटीक सूचना मिलने पर मंगलवार की शाम पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने घर में वध के लिए रखे गए 3 गोवंश की बरामदगी करते हुए वहां मौजूद एक व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने मौके से पूर्व में वध किए गए गोवंश के अवशेष तथा वध में प्रयुक्त औजार भी बरामद किए हैं। इस मामले में पकड़ा गया मोहम्मद माजिद पुत्र अरशद गंभीरपुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)