आजमगढ़: मुठभेड़ के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
By -Youth India Times
Saturday, March 20, 2021
0
आजमगढ़। पवई थाना पुलिस के लिए शुक्रवार का दिन उपलब्धियों वाला रहा। थानाध्यक्ष अयोध्या तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व आबकारी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान जहां दो व्यक्तियों के कब्जे से अपमिश्रित शराब व तमंचा तथा रामपुरी चाकू बरामद किया गया, वहीं 400 लीटर स्प्रिट व शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत शुक्रवार को पवई थाना पुलिस अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के शेरजहांपुर से दो व्यक्ति मोटर सायकिल पर सवार होकर अपमिश्रित देशी शराब को लेकर बिक्री के लिए शाहगंज की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस व आबकारी टीम द्वारा खानजहांपुर पुलिया के समीप पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये गये दोनों मोटर सायकिलों पर सवार व्यक्तियों को पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान पुलिस पर उक्त व्यक्तियों द्वारा हमला करने का भी प्रयास किया गया, जिसे पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पकड़े गये व्यक्तियों में परघट यादव पुत्र स्व0 रामराज यादव निवासी शेरजहांपुर थाना पवई के कब्जे से एक अदद तमंचा व एक जिन्दा कारतूस तथा 470 रूपया एवं दूसरे महीप यादव पुत्र परघट यादव निवासी शेरजहांपुर थाना पवई के कब्जे से एक अदद रामपुरी चाकू व 530 रूपया तथा 200 मिली लीटर अपमिश्रित शराब बरामद की गई। इसी तरह एक महिला के कब्जे से पुलिस ने पन्नी में बांधा 11 हजार रूपये अवैध शराब की बिक्री का बरामद किया गया। उसके द्वारा बताये गये व्यक्तियों में श्रीकृष्ण सिंह व बबलू सिंह के कब्जे से 135 पौवा बिना रैपर व 178 पौवा बिन्डेसर बरामद किया गया। इसके अलावा 162 पौवा विजीड लाइन व 47 पौवा विस्की तथा 47 पौवा हाउस ब्राण्ड पावर बरामद किया गया। उपकरणों में एल्कोहल मीटर, एक पैकिंग मशीन, 1000 ढक्कन, 7 किलोग्राम यूरिया एवं 71 खाली गत्ता बरामद किया गया।