आजमगढ़: चोरी के सामान लेकर हुई मारपीट, दो घायल

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के पारा गांव में मंगलवार की सुबह चोरी की सामान छिपा रहे लोगों की वीडियो बनाने पर आपस में भिड़ गये। दोनों पक्ष से एक-एक लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस पहंुची। दोनों पक्ष के दो-दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बतातें चलें कि पारा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य चल रहा है। पुल बनाने के लिए सरिया आदि रखी हुई है। गांव के कुछ लोग सरिया सहित अन्य सामान को चारी कर गांव की एक पोखरी में छिपा रहे थे। गांव का उमेश बेनवंशी पुत्र विजय प्रताप चारी की सामान छिपाने का वीड़ियो बनाने लगा। सामान को छिपा रहे लोगों ने वीड़ियो बनाते हुए देख लिया। विरोध करने पर उमेश बेनवंशी की पिटाई कर दी। इसके बाद दोनो पक्ष में विवाद हो गया। दूसरे पक्ष से अजय गोंड पुत्र टिल्ठू घायल हो गए। अहरौला थाना प्रभारी श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)