आजमगढ़: होली व शबे बरात को लेकर पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट
By -Youth India Times
Tuesday, March 30, 2021
0
-शुभम मद्धेशिया अतरौलिया (आजमगढ़)। होली व शबे बरात पर्व के मद्देनजर नगर पंचायत व आसपास के इलाकों में प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल तथा अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी जिससे कि कहीं भी कोई अप्रिय घटन न हो सके। पूरे नगर पंचायत में अर्धसैनिक बल व पुलिस बल के लोग बराबर चक्रमण करते रहे तथा होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु पूरे नगर पंचायत में अर्धसैनिक बलों ने जगह-जगह भ्रमण करते हुए लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से होली त्यौहार मनाने की अपील की। नगर के बब्बर चैक ,केसरी चैक, दुर्गा मंदिर ,बरनवाल चैक, गोला बाजार आदि जगहों पर भारी संख्या में अर्धसैनिक बल व पुलिस बल की तैनाती की गई थी तथा बराबर चक्रमड किया जा रहा था और लोगों से शांति की अपील की जा रही थी ।प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि होली व शबे बरात को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स मंगानी पड़ी जिससे कहीं भी कोई अप्रिय घटना ना हो। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने सभी क्षेत्रवासियों को होली व सवे बारात की शुभकामनाएं भी दी।