साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद ग्राहक के खाते से उड़ाए हजारों रुपए
By -Youth India Times
Saturday, March 27, 2021
0
Report- Ashok jaiswal बलिया। जनपद में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद है। लोगों के साथ आए दिन हो रहे साइबर अपराध के मामले के खुलासे को लेकर पूर्व में पुलिस के उदासीन रवैया से इन अपराधियों की बल्ले बल्ले है। निश्चित रुप से वर्तमान पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली से लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। अब देखना है यह है कि एसपी बलिया का इन साइबर अपराधियों पर नकेल के लिए आगे की रणनीति क्या होती है। बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र में साइबर क्राइम से जुड़े लोगों के कारनामों से बैंक उपभोक्ताओं को काफी नुकसान हो रहा है। बुधवार की शाम इब्राहिमपट्टी की पीएनबी व यूबीआई की रसड़ा शाखा के ग्राहक अभिनय शरण यादव के दोनों खातों से पैसा गायब होने का संदेश मिलते ही उनके होश उड़ गए। आश्चर्य यह कि न उनका खाता नेट बैंकिंग से और न ही जुड़ा डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड से जुड़ा है। करीब इसी समय पर पहाड़पुर गांव के निवासी वीरेंद्र यादव के खाते से भी साइबर अपराधियों ने हजारों रुपए उड़ा दिए। इसे लेकर पीड़ितों द्वारा पुलिस की साइबर सेल से मामले से अवगत करा दिया गया है। इसके पूर्व पिछले माह इब्राहिमपट्टी निवासी कमलेश शर्मा के खाते से भी हजारों रुपए गायब कर दिए गए थे। वहीं बिल्थरारोड नपं के वार्ड नंबर 8 निवासी आलोक कुमार दूबे के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 25, 26 व 27 जनवरी को 10-10 हजार रुपये करके कुल 30 हजार रुपये उड़ा दिए गए। उभांव पुलिस को तहरीर देने के बावजूद इन सब मामले में पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर कार्रवाई नहीं करने से उनके हौसले बुलंद है तथा उनके क्राइम का दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जिससे आए दिन लोग उनकी ठगी का शिकार बन रहे हैं।