आजमगढ़: पुलिस बूथ के समीप बदमाशों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़/मऊ, 31 मार्च। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के बसारथपुर गांव स्थित पुलिस बूथ के समीप मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक सवार युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली बाएं पैर में लगी तो युवक बाइक समेत गिर पड़ा। वारदात के बाद हमलावर भाग निकले। स्वजन युवक को देर रात आजमगढ़ स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बसारथपुर निवासी कृष्णा यादव उर्फ आलोक (22 वर्ष) प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करता है। वह होली में घर आया था। मंगलवार को वह एक निमंत्रण में भाग लेकर अहिरानी स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल भरवाकर घर लौट रहा था। रास्ते में पुलिस बूथ के समीप पीछे से दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवकों में से एक ने समीप पहुंचते ही उन पर फायर कर दिया। पैर में गोली लगते ही कृष्णा बाइक सहित गिर गए। उसके गिरने के बाद भी हमलावर ने गोली चलाई जो संयोग से बाइक में जा लगी। घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार हमलावर भाग निकले। जानकारी पाकर कृष्णा के स्वजन उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मंडलीय अस्पताल आजमगढ़ भेजा दिया गया। उधर कृष्णा के पिता सीता यादव ने गांव के मृत्यंजय उर्फ अखिलेश व मुन्ना उर्फ अनिरुद्ध को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दरअसल मृत्यंजय के पिता धनराज एवं कृष्णा के पिता सीता यादव के बीच लगभग 12 वर्षों से भूमि विवाद है। इसे लेकर पूर्व में कई बार मारपीट हुई है पर बीते कई वर्षों से स्थिति सामान्य थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)