आजमगढ़: अधिवक्ताओं का भी विधान परिषद में हो प्रतिनिधित्व-लालबिहारी
By -
Saturday, March 06, 20211 minute read
0
आजमगढ़। जिले के दि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में विधान परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव का अधिवक्ताओं ने सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की हर समस्याओं को वह विधान परिषद में उठाएंगे। जिले के मूल निवासी व विधान परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव जो पेशे से अधिवक्ता भी हैं। आज उनका डिस्ट्रिक्ट बार में अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने उन्हें अंगवस्त्रम व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। स्वागत समारोह के दौरान लाल बिहारी यादव ने कहा कि उन्होंने इसी कचहरी में 15 वर्षों तक काम किया। इस परिवार ने हमें बुलाकर हमारा सम्मान किया, इससे बड़ी खुशी हमारे लिए कोई नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधान, बीडीसी, विधान परिषद सदस्य चुने जाते हैं उसी तरह अधिवक्ताओं के बीच से भी विधान परिषद के अंदर सदस्य चुने जाएं, ताकि अधिवक्ता वहां पहुंचकर समाज की बातों को पहुंचा सके।
Tags: