पट्टीदारों के बीच तड़की लाठियां, दंपति समेत तीन जख्मी
By -Youth India Times
Friday, March 05, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। तहबरपुर थाना क्षेत्र के ओहनी गांव में गुरुवार की शाम खेत मालिक से फसल नुकसान किए जाने की शिकायत से नाराज पट्टीदारों ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। इस घटना में एक पक्ष के दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। तहबरपुर क्षेत्र के ओहनी ग्राम निवासी जमुना प्रसाद व उनके पट्टीदार राम नयन के बीच काफी समय से तनातनी चल रही है। गुरुवार की शाम जमुना प्रसाद के घर के सामने स्थित एक व्यक्ति के खेत में रामनयन के मवेशी घुसकर फसल का नुकसान करने लगे। इस बात की जानकारी जमुना प्रसाद की पुत्री ने खेत मालिक को दे दी। इसी बात से नाराज जमुना के पट्टी दार हमलावर हो गए। लाठी-डंडे से किए गए हमले में जमुना प्रसाद (46) पुत्र लालधर, उसकी पत्नी धनवती देवी (40) तथा पुत्री सिंपल (18) घायल हो गए। घटना के संबंध में घायल पक्ष की ओर से विपक्षियों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है।