क्या टल जाएंगे उप्र में पंचायत चुनाव ? जानिए हाईकोर्ट ने आरक्षण प्रक्रिया पर क्यों लगाई रोक

Youth India Times
By -
2 minute read
0



लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में सीटों पर आरक्षण व्यवस्था को अंतिम रूप दिये जाने पर अगली सुनवाई तक के लिए रोक लगा दी है। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 15 मार्च की तिथि तय करते हुए, राज्य सरकार व राज्य चुनाव आयोग के अधिवक्ताओं को निर्देश प्राप्त कर कोर्ट को अवगत कराने को कहा है।
यह आदेश न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी व न्यायमूर्ति मनीष माथुर की खंडपीठ ने अजय कुमार की जनहित याचिका पर पारित किया। याचिका में 11 फरवरी 2021 के शासनादेश को चुनौती दी गई है। याचिका में कहा गया है कि पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू किये जाने सम्बंधी नियमावली के नियम 4 के तहत जिला पंचायत, सेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत की सीटों पर आरक्षण लागू किया जाता है। कहा गया कि आरक्षण लागू किये जाने के सम्बंध में वर्ष 1995 को मूल वर्ष मानते हुए 1995, 2000, 2005 व 2010 के चुनाव सम्पन्न कराए गए। याचिका में आगे कहा गया कि 16 सितम्बर 2015 को एक शासनादेश जारी करते हुए वर्ष 1995 के बजाय वर्ष 2015 को मूल वर्ष मानते हुए आरक्षण लागू किये जाने को कहा गया। उक्त शासनादेश में ही कहा गया कि वर्ष 2001 व 2011 के जनगणना के अनुसार अब बड़ी मात्रा में डेमोग्राफिक बदलाव हो चुका है लिहाजा वर्ष 1995 को मूल वर्ष मानकर आरक्षण लागू किय अजाना उचित नहीं होगा। कहा गया कि 16 सितम्बर 2015 के उक्त शासनादेश को नजरंदाज करते हुए, 11 फरवरी 2021 का शासनादेश लागू कर दिया गया। जिसमें वर्ष 1995 को ही मूल वर्ष माना गया है। यह भी कहा गया कि वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव भी 16 सितम्बर 2015 के शासनादेश के ही अनुसार सम्पन्न हुए थे। चुनाव में नहीं होगी देरी-बताया जा रहा है चुनाव प्रक्रिया मे देरी नहीं होगी। आयोग इस पर जल्द ही कोई फैसला लेगा, हालांकि अभी वैसे भी चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025