आजमगढ़ : दिखी योगी की हनक, शराबियों की बल्ले-बल्ले

Youth India Times
By -
1 minute read
0

कार्रवाई हुई सहारनपुर और जिले में गिर गए मदिरा के दाम


-वेदप्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। आबकारी विभाग व शराब उत्पादक कंपनियों की मिलीभगत से हो रही राजस्व की चोरी का एसटीएफ द्वारा पर्दाफाश किए जाने पर मुख्यमंत्री ने आंख तरेरी और सूबे के सहारनपुर जनपद में हाहाकार मच गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन द्वारा आबकारी महकमे में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है। इसमें विभाग के बड़े अधिकारी से लगायत निरीक्षक तक शामिल हैं। मुख्यमंत्री की हनक देख पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। नतीजा की अचानक आबकारी विभाग के लोग सतर्क नजर आने लगे। इसका असर अपने जनपद में भी रविवार को दिखा। लगातार कई वर्षों से प्रशासनिक लापरवाही के चलते शराब की दुकानों का संचालन करने वाले विभागीय रहनुमाई के कारण मदिरापान के शौकीनों की जेब पर डाका डाल रहे थे। देसी शराब की दुकानों पर पिछले कई वर्षों से निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम वसूला जा रहा था। रविवार को मुख्यमंत्री का तेवर भांंप आबकारी विभाग भी अचानक चैतन्य हो गया। नतीजा रहा कि रविवार को अचानक देसी शराब के दाम गिर गए। जबकि देसी शराब की शीशी पर पांच रुपए अधिक वसूले जा रहे थे। इज्जत जाने के भय से मजदूर व मध्यम वर्ग के लोग इस बात का विरोध करने से परहेज करते थे। इसका लाभ शराब दुकानों के संचालक व आबकारी विभाग के लोग पूरी तरह वर्षों से उठा रहे थे। रविवार को देसी शराब के दाम में अचानक गिरावट देख मदिरा के शौकीनों की बल्ले- बल्ले हो गई। तमाम मदिरा प्रेमी अचानक दाम गिरने को लेकर मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा में मशगूल दिखे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 8, April 2025