आजमगढ़: बेरोजगार युवाओं के हक-हुकूक की आवाज बुलंद करेगी युवक कांग्रेस-तनु
By -Youth India Times
Monday, March 22, 20211 minute read
0
आजमगढ़ 22 मार्च। नौकरी संवाद कार्यक्रम के तहत आजमगढ़ जनपद पहुंची अखिल भारतीय युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश (पूर्वी जोन) सुश्री तनु यादव डीएवी डिग्री कॉलेज में आयोजित नौकरी संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रही, कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राम अनुज पाण्डेय, युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमर बहादुर यादव ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने फार्म भरा। नौकरी संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव सुश्री तनु यादव ने कहा यूपी में बेरोजगारी सबसे अधिक है बीजेपी सरकार ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी जो छलावा साबित हुई। बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं के हक और हुकूक की आवाज युवक कांग्रेस बुलंद करेगी और उनका हक दिलायेगी। सरकार ने रोजगार देने के बजाय करोड़ों युवाओं को बेरोजगार कर दिया और लगातार उनका रोजगार छीनने का काम कर रही है। युवक कांग्रेस गांव गांव जाकर बेरोजगार युवाओं से फार्म भरवाने का काम कर रही है इस महाअभियान से युवा तेजी से जुड़ रहे हैं। जनता के वोटों से चुनी हुई बीजेपी सरकार ने जनता को छलने का काम किया है। अपराध चरम पर है महिलाये यहाँ तक बुजुर्ग और छोटी छोटी बच्चियां तक सुरक्षित नहीं है। मंहगाई चरम पर है, आम आदमी को घर चलाना मुश्किल हो गया है, 2022 के चुनाव में बीजेपी सरकार का अंत सुनिश्चित है। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय, उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस सचिव विवेक राय, आशुतोष रजत, विशाल दुबे जिलाध्यक्ष एनएसयूआई, जावेद मंदे, ऋतुराज सिंह प्रदेश सचिव एनएसयूआई, आशुतोष चैबे, निखिल पाण्डेयआदि लोग शामिल रहे।