नौ न्याय पंचायतों से एक बालक-एक बालिका प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया
सठियांव (आजमगढ़)। प्राथमिक विद्यालय सठियांव (प्रथम) पर बुधवार को प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीओ पंचायत सठियांव सुभाष चंद्र शर्मा एवंम विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार, मनोज यादव, डीसी धर्मेंद्र कुमार रहे। दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
विकास खण्ड स्तरीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह बुधवार को सठियांव ब्लॉक संसाधन केन्द्र के प्राथमिक विद्यालय सठियांव (प्रथम) पर आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र व नगर सहित नौ न्याय पंचायतों से एक बालक-एक बालिका प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस दौरान एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों समय से विद्यालय भेजे और उनकी शिक्षा और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे । सरकार द्वारा विद्यालयों का कायाकल्प प्राथमिकता पर कराया जा रहा हैं । सठियांव विकास खंड के सभी प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों पर लगभग कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी क्षमाशंकर पांडेय ने कहा कि प्राथमिक स्तर की शिक्षा ही बच्चों की भविष्य की नींव रखती है और उसे मजबूत करना ही अभिभावक व अध्यापकों का दायित्व बनता हैं। सरकार की मंशा के अनुरूप नर्सरी विद्यालयों के तर्ज पर सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा दी जा रही हैं। कोविड-19 के बारे में छात्र छात्राओं व अभिभावकों को जागरूक किया गया। वही दीक्षा ऐप से बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों जोडने पर बल दिया गया। प्रेरणा लक्ष्य के बारे में बता कर जागरूक किया। कार्यक्रम संचालन प्रमोद दुबे व अध्यक्षता क्षमाशंकर पांडेय ने किया। प्रधानाध्यक संतोष यादव ने आये हुए आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमोद लाल श्रीवास्तव, राकेश मणि त्रिपाठी, नंदलाल सिंह यादव, इफ्तेखार अहमद, फिरोज अहमद, सुषमा सिंह, मालती राय, श्वेता श्रीवास्तव, बृज बिहारी सिंह, राम अवध यादव, अखिलेश तिवारी, विनोद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।