बीते 1 मार्च को पोखरा खुदाई के दौरान कट्टे से किया था जानलेवा हमला
आजमगढ़। बिलरियागंज थाना पुलिस ने बीते 1 मार्च को पोखरा खुदाई में मारपीट के दौरान कट्टे से फायकर जानलेवा हमले के आरोपी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि बीते बिलरियागंज थाना के पटवध सुधाकर गांव में बीते 1 मार्च की सुबह पोखरा खुदाई के समय दूसरे पक्ष के दिपांश राय पुत्र दिनेश राय, अर्पित राय, अंकित राय पुत्रगण अरविन्द राय आयुष राय पुत्र संजय राय, अरविन्द राय, प्रविण राय पुत्रगण केदार राय राजेश राय पुत्र रमाशंकर प्रशान्त राय पुत्र राजेश राय केदार राय पुत्र सीताराम राय दर्जनों समर्थकों सहित एक राय होकर लाठी, डण्डा, अवैध असलहा कट्टे से अचानक हमला कर दिया। कट्टे से फायरिंग के दौरान रवीन्द्र राय पुत्र रामपटल राय, राजेन्द्र राय पुत्र सतिराम राय, कु0 खुसी राय पुत्री प्रविण कुमार राय, वैभव राय पुत्र बृजेश राय, कालीन्दी देवी पत्नी रवीन्द्र राय घायल हो गये। मामले में पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने गोलू (काल्पनिक नाम) निवासी पटबध सुधाकर थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ तथा रामू (काल्पनिक नाम) निवासी अपडड़िया हरीपरा थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ हाल मुकाम ग्राम पटबध सुधाकर थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।