होली के दिन हुई घटना से परिवार में कोहराम गांव में मातम -वेदप्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के नामदारपुर गांव के समीप सोमवार की दोपहर हुई मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार किसान की मौत हो गई। इस घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव में मातम का माहौल है। कंधरापुर क्षेत्र के आजमपुर चकिया ग्राम निवासी शंकर यादव (46) पुत्र स्व. रामाज्ञा यादव सोमवार की दोपहर होली खेलने के बाद बाइक से सामान खरीदने के लिए स्थानीय जुनेदगंज बाजार जा रहे थे। रास्ते में नामदारपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं। मृतक खेतीबारी कर परिवार का भरण पोषण करता था।