आजमगढ़। पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की लिस्ट बुधवार को सुबह 11 बजे जारी कर दी गई। आरक्षण लिस्ट विकास भवन पर चस्पा करने के बाद ब्लाकों पर भी भेजी जा रही है। इसके साथ ही जिले के ग्रामीण इलाकों की सियासत तेज हो गयी है। संभावित दावेदार गुणा-गणित में जुट गए हैं।