आजमगढ़: अंडर बाईपास मार्ग बनाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण
By -Youth India Times
Friday, March 19, 20211 minute read
0
-शुभम मद्धेशिया आजमगढ़। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर अंडर बाईपास मार्ग बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठ गये। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार के आश्वासन मिलने पर दो घण्टे बाद धरना समाप्त हो गया। बता दें कि क्षेत्र के खीरीडीहा में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर अंडर बाईपास बनाने की मांग को लेकर एक बार फिर खीरीडीहा निवासी ग्रामीण उग्र हो कर दोपहर तीन बजे खिरीडीहा गाव के समीप निर्माणाधीन हाइवे पर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पर लगभग 50 वर्षों से पिच रोड बना हुआ है लेकिन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के बन जाने के कारण आने जाने का पूरा रास्ता ही समाप्त हो गया और ग्राम पंचायत में आने-जाने के लिए और दूसरा कोई रास्ता भी नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक यह रास्ता बन नहीं जाता तब तक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर कोई भी कार्य नहीं करने देंगे। इस बात की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ,प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए।नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह के प्रयास से उपस्थित को आश्वासन मिला की 15 दिन के अंदर इस समस्या का समाधान यूपीडा के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा जिस पर ग्रामीणों ने सहमति जताते देते हुए धरना समाप्त कर दिया और कहा कि अगर 15 दिन के अंदर अंडर बाईपास नहीं बनेगा तो इसे लेकर हम लोग अनवरत दिन रात धरने पर बैठेंगे। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में राम नारायण यादव ,रमेश राजभर ,सूर्यभान निषाद, अमित कुमार, धीरज कुमार, कोमल यादव ,राम प्रकाश राजभर, दिलीप कुमार ,जय हिंद गुप्ता, संदीप कुमार, बृजराज राजभर, सहित महिलाएं भी मौजूद रही।