आजमगढ़: शादी करने के बहाने किया सात वर्षों तक शोषण

Youth India Times
By -
0

न्याय के लिए पीड़िता ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़। सात वर्षो से शारीरिक शोषण किये जाने वाले आरोपी युवक की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध पीड़िता ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर जानमाल के रक्षा की गुहार लगायी है। सौंपे पत्रक में अतरौलिया थानाक्षेत्र के प्रतापपुर छतौरा गांव निवासिनी पीड़िता ने आरोप लगाया है कि गांव के ही मोहम्मद तौफीक ने उससे बगैर निकाहानामा के ही सात वर्षो तक शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता द्वारा बार-बार शादी की बात कहने पर उससे बरगलाता रहा। युवक उसे मुम्बई लेकर चला गया जहां उसे एक रूम दिलाकर अपने विदेश चला गया और मामा के माध्यम से खानखर्च देता था लेकिन बीते एक नंवबर को मोहम्मद तौफीक, व आसिया खातून, मोहम्मद अनवर पुत्र सलामत ने उसे लाठी-डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने 112 व 1076 पर फोन करके शिकायत किया लेकिन आरोपी युवक के रसूख के चलते पुलिस ने कुछ नहीं किया। न्याय के हस्तक्षेप के बाद आरोपी के खिलाफ 493, 313, 323 में मुकदमा पंजीकृत हुआ। आरोप है कि मामले की विवेचक आरोपी से प्रभावित होकर मामले को सुलह समझौता कराने के लिए दबाव बना रहे हे। जिससे पीड़िता को न्याय की उम्मीद नहीं हैं, एसपी को पत्रक सौंपकर पीड़िता ने मामले में हस्तक्षेप कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)