पाकिस्तान लिखी टी-शर्ट पहनना युवक के लिए पड़ा महंगा, पुलिस ने किया आग के हवाले

Youth India Times
By -
0

उन्नाव। उन्नाव जिले के चकलवंशी में पाकिस्तान लिखी टी-शर्ट पहनना युवक को महंगा पड़ गया। ग्रामीणों ने विरोध करते हुए युवक को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पूछताछ के बाद शर्ट उतरवाई और वहीं जलवा दिया।
बंदाखेड़ा गांव निवासी 19 वर्षीय युवक बुधवार को हल्के हरे रंग की टी-शर्ट पहने हुए गांव से गुजरा। टी-शर्ट में पाकिस्तान लिखा होने के साथ ही स्टार बना देख ग्रामीणों नाराज हो गए। ग्रामीणों ने युवक से टी-शर्ट उतारने के लिए कहा। युवक के मना करने पर गाली-गलौज शुरू हो गया।
इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौक पर पहुंची और युवक से पूछताछ के बाद उसके बदन से टी-शर्ट उतरवाकर वहीं आग लगवा दी। एसओ पवन कुमार सोनकर ने बताया कि युवक का रिश्तेदार मुंबई में रहता है। उसी के पास से वह टी-शर्ट लाया था। किसी तरह की देश विरोधी गतिविधि नहीं मिली है। युवक को दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देकर जाने दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)