आजमगढ़: शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. सिंह ने ली कोविशिल्ड की दूसरी खुराक

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जनपद के शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. सिंह को आज कोरोना की हिंदुस्तान में निर्मित वैक्सीन कोविशिल्ड की दूसरी खुराक मंडलीय चिकित्सालय में दी गई। डॉ. डी.डी. सिंह ने बताया कि अपने देश में बनी दोनों वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी हैं। अतः किसी भी बहकावे में न आकर आप सभी कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक अवश्य लगवाएं। वैक्सीन लगवाने का अनुभव साझा करते हुए डॉ. डी.डी. सिंह ने बताया कि मैं तो खुद बच्चों का टीकाकरण करता हूँ, लेकिन अपने टीका लगवाने को लेकर मैं बहुत ज्यादा उत्साहित था। टीकाकरण कक्ष में जब टीका लगाया गया, तो मुझे उसके दर्द का एहसास ही नहीं हुआ। जिसके लिए मैंने टीका लगाने वाली नर्स को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। टीका लगाने के बाद निरीक्षण कक्ष में आधा घंटा रुकने का निर्देश दिया गया, जिसके तहत मैं आधा घंटा रुका रहा। उसके बाद मुझे वहाँ से जाने की अनुमति प्रदान की गई। डॉ. सिंह ने बताया कि आज टीकाकरण केंद्र पर भीड़ ज्यादा रही, जिसकी वजह से लोग कतार में लगकर टीकाकरण करा रहे थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)