भिखारी की झोपड़ी में मिले भारी संख्या में भारतीय नोट
By -Youth India Times
Sunday, March 07, 20211 minute read
0
मऊ। मऊ जिले में रहने वाले एक भिखारी की मौत के बाद उसके पास से बड़ी संख्या में सिक्के और भारतीय नोट निकले हैं। रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान और एसओ कोतवाली डीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस ने साधू के घर पहुंचकर उसके सामानों की जांच की। पुलिस के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के सोनीधापा मैदान के पास रहने वाले भिखारी की एक वर्ष पहले मौत हो गई थी। आज भिखारी के चार बक्सों में बड़ी संख्या में एक, दो, पांच रुपये के सिक्कों के अलावा दस, बीस रुपयों के नोट मिले। जिसे सिटी मजिस्ट्रेट अपने देखरेख में कोतवाली लेकर पहुंचे और पैसो की गिनती शुरू कराई। दोपहर 2 बजे तक 1.77 लाख रुपये के सिक्के मिले। भिखारी की झोपड़ी में इतनी दौलत देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान ने बताया कि सोनीधापा के पास फुटपाथ के पास झोपड़ी बनाकर बृदा नामक एक भिखारी रहता था। कोरोना संक्रमण में बीते वर्ष उसकी मौत हो गई थी। रविवार को आज पुलिस के साथ उसकी झोपड़ी की जांच के दौरान चार बाक्सों में बड़ी संख्या में सिक्के और नोट मिले हैं।