आजमगढ़: कुन्टू सिंह के पॉलिटेक्निक कॉलेज पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। प्रदेश का टापटेन अपराधी व जनपद आजमगढ़ का कुख्यात आपराधिक माफिया गैंग डी-11 का लीडर अभियुक्त धु्रव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह के लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत के देऊपुर कमालपुर स्थित अवैध रूप से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक कॉलेज का ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के पालन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 19 मार्च को कई थानों के पुलिस बल के साथ आपराधिक माफिया गैंग डी-11 के गैंग लीडर ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह पुत्र रुद्ध प्रताप सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर के अवैध पॉलीटेक्निक की ध्वस्थीकरण की कार्यवाही शुरू हो गयी है जो पूरी रात चलेगी। ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की पूर्व में भी रुपए 12,54,11,292 की संपत्ति 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कराई जा चुकी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)