बोलेरो-कार की टक्कर चालक सहित तीन युवक घायल, दो गंभीर
By -Youth India Times
Tuesday, March 16, 20211 minute read
0
Report- ashok jaiswal
बलिया। जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के बभनियाव गांव के समीप मंगलवार की शाम बोलेरो व कार की टक्कर में कार चालक सहित तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दो युवकों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि अमित कुमार पाण्डेय (30) निवासी इनामी पुर (नरही) थाना नगरा, आदित्यराज त्रिपाठी (18) निवासी कंसो पटना थाना रसड़ा व कार चालक उत्कर्ष त्रिपाठी निवासी गोरखपुर मंगलवार की शाम करीब 6 बजे बिल्थरारोड के अखोप गांव के कैलाश तिवारी के यहां आयोजित ब्रह्मभोज में शामिल होकर वापस कार से अपने घर जा रहे थे। घायलों की मानें तो जब वे बभनियाव गांव के समीप से गुजर रहे थे तो एक तेज गति से आ रही बोलेरो ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी सीयर ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने अमित व आदित्य की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।