युवक ने पड़ोसी को मारा चाकू, मौत

Youth India Times
By -
0



मऊ। मऊ शहर कोतवाली क्षेत्र के भरहूपुरा मोहल्ले में मंगलवार की देर रात करीब दस बजे के विवाद के बाद हुई चाकूबाजी में मनबढ़ ने पड़ोसी को चाकू मार दिया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी है। देर शाम इस घटना से शहर में हड़कंप की  बन गई।
शहर कोतवाली क्षेत्र के भरहुपूरा निवासी जावेद अफजल 42 वर्षीय पुत्र नुरुलहसन का मंगलवार की रात दस बजे के करीब पड़ोसी युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ने पर पड़ोसी ने जावेद अफजल पर चाकू से वार कर दिया। चाकू जावेद के गर्दन में लगने से हड़कंप मच गया।
परिवार के सदस्य उसे आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां परीक्षण के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सीओ नगर नरेश कुमार, कोतवाल डीके श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी थी। इस बीच शहर में हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सुशील घुले भी मौके पर पहुंच गए। बताते चलें कि मृतक और हमलावर दोनों बुनकर हैं।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)