आजमगढ़: जहानागंज के एपीओ कार्यालय में छलकी मधुशाला
By -
Wednesday, March 17, 2021
0
जहानागंज (आजमगढ़)। सरकारी सरकारी दफ्तरों में जहां धूमपान निषेध, गुटखा खाना मना है आदि-आदि के स्लोगन लिखे जाते हैं वहीं अगर सरकारी दफ्तरों में अगर मधुशाला छलकती नजर आये तो सरकारी दफ्तर को शराबखाना कहे या.......। इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद जहां सरकारी महकमे में हलचल मच गई वहीं जनता ने भी सवाल उठाना शुरू कर दिया। अधिकारी मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीडीओ को रिपोर्ट भेज दी।
Tags: