आजमगढ़: जहानागंज के एपीओ कार्यालय में छलकी मधुशाला

Youth India Times
By -
0



वीडियो वायरल होने के बाद बीडीओ ने कार्रवाई के लिए भेजी उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट

जहानागंज (आजमगढ़)। सरकारी सरकारी दफ्तरों में जहां धूमपान निषेध, गुटखा खाना मना है आदि-आदि के स्लोगन लिखे जाते हैं वहीं अगर सरकारी दफ्तरों में अगर मधुशाला छलकती नजर आये तो सरकारी दफ्तर को शराबखाना कहे या.......। इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद जहां सरकारी महकमे में हलचल मच गई वहीं जनता ने भी सवाल उठाना शुरू कर दिया। अधिकारी मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीडीओ को रिपोर्ट भेज दी।
वायरल वीडियो में एक एक ग्राम विकास अधिकारी द्वारा एपीओ कार्यालय में ही जाम लड़ाते दिखाया गया है। आपस में गाली-गलौज भी हो रही है। वह कह रहा है कि किसकी औकात है कि कोई मेरा कुछ बिगाड़ पाएगा। अधिकारियों की हैसियत नहीं कि मेरी तरफ उंगली भी उठा सकें। मेज पर रखी बोतलें और खाने-पीने के सामान, हाथों में जाम वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी बाबू राम पाल ने भी स्वीकार किया कि इस तरह का वीडियो और शिकायत हमें भी प्राप्त हुई है। पहले भी कई बार समझाया जा चुका है लेकिन अब मामला सार्वजनिक होने पर कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)