आजमगढ़: सरकारी नोटिस के बाद खुद ढहा रहे अपना आशियाना

Youth India Times
By -
0

प्रयागराज मार्ग को फोरलेन बनाने में बाधक बने मोहम्मदपुर बाजार के मकानों, दुकानों के मालिकों को नोटिस
आजमगढ़। प्रयागराज मार्ग को फोरलेन बनाने में बाधक बने मोहम्मदपुर बाजार के मकानों, दुकानों के मालिकों ने नोटिस मिलने के बाद अपना निर्माण खुद से तोड़वाना शुरू कर दिया है। पिछले सप्ताह रानी की सराय बाजार में जेसीबी और पोकलेन मशीन से निर्माण को गिराया गया था।
उसके बाद मोहम्मदपुर बाजार के 60 से अधिक भवनों पर नोटिस चस्पा कर भवनों को खाली कर सड़क में आ रहे हिस्से को तोड़कर साफ करने को कहा गया लेकिन इसका असर नहीं हुआ। इसके बाद पांच दिन पूर्व जेसीबी और पोकलेन मशीन से मोहम्मदपुर में भवनों को को गिराने का काम शुरू किया गया। इस बीच भाजपा नेता डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने उच्चाधिकारियों से फोन पर बात कर होली तक का समय स्थानीय लोगों को दिलाया। उसके बाद से बाजार के लोगों ने अपना भवन तोड़ने का काम शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि बाजार में किसी के मकान का मुआवजा अभी नहीं मिला है। इससे लोगों में आक्रोश भी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)