उप्र सरकार के मंत्री ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए लिखा पत्र

Youth India Times
By -
2 minute read
0

रिपोर्ट - अशोक जायसवाल
बलिया। जिलाधिकारी बलिया को पत्र लिखकर उप्र के योगी सरकार के मंत्री ने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर से उत्पन्न हो रही परेशानी का हवाला देते हुए इसकी आवाज सीमित करने व अत्यधिक संख्या में लगे लाउडस्पीकरों को हटाने को कहा है। 
उप्र के योगी सरकार के मंत्री व बलिया नगर के विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर से होने वाली अजान व अन्य उद्घोषों से आमजन को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाते हुए इस पर पाबंदी के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र की प्रति मुख्य सचिव लखनऊ, मंडलायुक्त आजमगढ़, पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ व पुलिस अधीक्षक बलिया को भी प्रेषित किया है। 
जिलाधिकारी को भेजे गये पत्र में उन्होंने लिखा है कि मस्जिदों में नमाज के दौरान अजान, दिन भर लाउडस्पीकर के माध्यम से धार्मिक प्रचार-प्रसार, मस्जिद निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने एवं विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को अत्यधिक तेज आवाज में प्रसारित किया जाता है। जिससे छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन एवं बच्चों, वृद्ध व बीमार लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। वहीं जनसामान्य को अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। 
उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र स्थित मदीना मस्जिद काजीपुरा, थाना कोतवाली, बलिया के समीप अनेक शैक्षणिक संस्थान स्थित हैं। इनमें सेंट जोसेफ, महर्षि विद्या मंदिर, सतीश चन्द्र महाविद्यालय आदि में अध्ययनरत विद्यार्थियों को लाउडस्पीकर की तेज आवाज के कारण पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। मस्जिद में पांचों वक्त नमाज की अजान तथा सारा दिन अन्य सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं, जिससे होने वाले वाले शोर के कारण मेरे योग, ध्यान, पूजा पाठ तथा शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। 
मंत्री ने पत्र में न्यायालय की ओर से जारी आदेश का हवाला देते हुए डीएम से कहा है कि इस सम्बंध में न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों तथा शासन द्वारा जारी शासनादेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों की आवाज को सीमित कराने व अधिक संख्या में लगे अन्य लाउडस्पीकर को हटवाने का कष्ट करें ताकि आम लोगों के साथ ही बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों को कम किया जा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025