मासूम की जीभ काटकर फंदे से लटकाया
By -
Wednesday, March 31, 2021
0
बाराबंकी। होली मनाने नाना के घर आये दस वर्षीय बालक की नृशंस हत्या कर शव फंदे से लटका दिया गया। होली के दूसरे दिन शाम से बालक संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। घर से करीब 700 मीटर दूर जंगल में बालक का शव पाया गया। डाग स्क्वाड घटनास्थल से करीब सौ मीटर दूर पहुंचा, जहां बालक की कटी जीभ, शराब की शीशी, चाकू, नींबू और पूजन सामग्री मिली, जो हत्या के पीछे तंत्रमंत्र की ओर इशारा कर रहे हैं।
Tags: