आजमगढ़: जमीनी विवाद में धारदार हथियार से हमलाकर किया लहूलुहान
By -Youth India Times
Saturday, March 20, 2021
0
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमालपुर में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर महिला को पीट धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी नजमा बानो पत्नी शाह आलम से जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा घर में घुसकर मारा-पीटा व धारदार हथियार से सिर पर पर हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए महिला के पति को शाह आलम को भी मार कर घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने उसकी पिटाई के बाद चाकू से प्रहार कर दिया। थाना गंभीरपुर पहुंचे जहां पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले गई चिकित्सक ने हालत नाजुक देखते हुए महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।