Report by- ashok jaiswal
बलिया। रेलवे संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत समिति के सदस्यों ने राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में जनपद के रसड़ा रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेनों को शीघ्र चालू किए जाने, रेलवे का निजीकरण बंद किए जाने सहित सागरपाली व रेवती स्टेशन को हाल्ट न बनाकर पूर्व जैसी सुविधाएं बहाल करने, यात्री सुविधाआें तथा रेलवे कर्मियों एवं बेरोजगारों पर ध्यान रखने की मांग लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद संघर्ष समिति के लोगों ने रेलमंत्री के नाम ज्ञापन स्टेशन मास्टर रसड़ा को सौंपा। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ एवं रसड़ा पुलिस काफी चौकस रही। धरना सभा को संबोधित करते हुए राघवेंद्र कुमार ने कहा कि रेल मंत्रालालय पैसेंजर ट्रेनों का संचालन न कर गरीबों के साथ मजाक कर रही है। वहीं रेलवे का बड़े पैमाने पर निजीकरण किए जाने से लोगों में भारी आक्रोश है। धरना सभा को सत्यप्रकाश सिंह, बैजनाथ सिंह, जयप्रकाश वर्मा, सुरेश राम, मुन्ना शर्मा, सर्वदेव भगत, सीताराम आदि ने भी संबोधित किया।