जर्नलिस्ट क्लब के तत्वावधान में आयोजितहुआ होली समारोह -वेदप्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। रंगो के पर्व होली के शुभ अवसर पर जर्नलिस्ट क्लब के तत्वावधान में शनिवार को रंगोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। फगुआ गीतों की धुन पर थिरक रहे कलम के सिपाहियों ने जमकर होली खेली। शहर के हरबंशपुर वार्ड में जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद के तमाम पत्रकार साथी एकत्र हुए। इस मौके पर एक-दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर होली की शुभकामना का संदेश दिया गया। फगुआ गीतों की धुन पर पत्रकार साथी जमकर थिरके और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दी। इस मौके पर वहां मौजूद लोगों ने तरह-तरह के व्यंजनों का आनंद लिया। तत्पश्चात सहभोज कार्यक्रम में सभी शामिल हुए। इस मौके पर पत्रकारों ने जनपदवासियों से कोरोना के प्रति जारी गाईडलाइन का अनुपालन करते हुए होली पर्व मनाने की अपील की। इस मौके पर राम सिंह 'गुड्डू', खुर्रम आलम नोमानी, वसीम अकरम, वेदप्रकाश सिंह 'लल्ला', देवव्रत श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, संतोष गोलवारा, राजीव श्रीवास्तव, राजेश पाठक, राजेश मिश्रा, राजीव रंजन सिंह, शहजादे सिंह 'मिंटू', अरविंद सिंह, गोविंद दुबे, राजेश यादव सहित तमाम पत्रकार गण उपस्थित रहे।