आजमगढ़: डॉक्टर ने टीकाकरण कर रही नर्सों से किया दुर्व्यवहार
By -Youth India Times
Friday, March 05, 2021
0
आजमगढ़। जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर द्वारा कोरोना टीकाकरण बूथ पर तैनात स्टाफ नर्स से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इससे आक्रोशित स्टाफ नर्सों ने कोरोना टीका की दूसरा डोज लगवाने पहुंचे जिलाधिकारी को पत्रक देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इससे कुछ देर तक टीकाकरण भी प्रभावित हुआ। जिला अस्पताल के बूथ पर कोरोना टीकाकरण की शुरूआत होते ही जिला अस्पताल में तैनात एक नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रहास किसी को लेकर पहुंचे। स्टाफ ने इंतजार करने को कहा। इसी बात पर चिकित्सक भड़क गए। स्टाफ नर्स भी भड़क गई। टीकाकरण रुक गया। कुछ लोगों ने बीचबचाव करके मामला शांत कराया गया। जिलाधिकारी राजेश कुमार भी शुक्रवार को टीकाकरण कराने पहुंचे तो स्टाफ नर्सों ने उनसे इसकी शिकायत की। जिलाधिकारी ने उनको डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसआईसी डॉ. एके सिंह ने बताया कि टीकाकरण कर रही स्टाफ नर्सों से डॉक्टर की कहासुनी हो गई। स्टाफ नर्सों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है। नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रहास ने बताया कि स्टाफ नर्सों से हमारा कोई विवाद नहीं हुआ है। मैंने कोई गलत बात नहीं कही।