आजमगढ़: अनियंत्रित होकर बोलेरो पलटी, चालक की मौत, दो घायल
By -Youth India Times
Thursday, March 04, 2021
0
आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव के पास दोपहर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित बोलेरो सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। जिससे गंभीर रुप से घायल चालक की मौत हो गई। बोलेरो में सवार दो अन्य युवक घायल हो गए। जिनका क्षेत्र के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के गंडी गांव निवासी बोलेरो चालक 45 वर्षीय जियाधन पुत्र रुदई अपने साले 24 वर्षीय हरिश्चंद्र व 22 वर्षीय दूधनाथ के साथ सामान की खरीदारी करने के लिए बाजार जा रहा था। हैदराबाद गांव के पास पहुंचते ही समाने एक बाइक सवार आ गया। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बोलेरो आनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे खाई में पलट गई। बोलेरो में सवार तीनों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से तीनों को सीएचसी फूलपुर में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने जियाधन को मृत घोषित कर दिया। घायलों की हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक को दो पुत्र है। घटना की सूचना परिवार में मिलने पर कोहराम मच गया। परिवार के लोग रो रो कर बेहाल हैं।