आजमगढ़: धारदार हथियार से हमलाकर विक्षिप्त ने ली किसान की जान

Youth India Times
By -
0



आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम पनकरपुर शाहपुर में मंगलवार को दोपहर बारह बजे बेड़ियों में जकड़े विक्षिप्त ने एक किसान को हंसिए से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया और पास के खेत में छिप गया। हमले के दौरान किसान का शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया।
गांव के किसान सुरेंद्र मिश्रा (58) दोपहर में घर से 200 मीटर दूर अपने खेत में पशुओं के लिए बरसीन (चारा) काटने गए थे। उसी समय पीछे से गांव का ही रहने वाला विक्षिप्त पहुंचा और पीछे से धक्का मारकर गिरा दिया। सुरेंद्र मिश्रा ने जब उसे फटकारना शुरू किया तो उसने तुरंत चारा काटने वाला हंसिया सुरेंद्र मिश्रा के हाथ से छीनकर उनके चेहरे पर वार कर दिया, जिससे वह घायल होकर के खेत में गिर गए। इसके बाद आरोपित विक्षप्त संजय ने सुरेंद्र के सिर पर कई वार कर दिया। शोर सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचते आरोपित कहीं छिप गया। घायल सुरेंद्र को तुरंत शाहपुर बाजार के निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां से 100 शैय्या हास्पिटल अतरौलिया ले जाने की सलाह दी गई, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर अस्पताल पहुंची अहरौला पुलिस ने पंचनामा बनाकर वहीं से लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्र हैं। विक्षिप्त आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)