रिपोर्ट: अशोक जायसवाल बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के अवायें गांव के समीप शनिवार की सुबह एक जानवर को बचाने के चक्कर में ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सीएचसी सीयर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उभांव थाना क्षेत्र के भीटा गांव निवासी चंदन 22 वर्ष पुत्र फुल बदन यादव शनिवार की सुबह बिल्थरारोड से बाइक से अपने गांव को वापस जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जब वह अवायें गांव के समीप स्थित मजार के सामने गुजर ही रहा था कि तभी एक बछड़ा अचानक उसके सामने आ गया। बछड़े को बचाने के चक्कर में वह बाइक से नीचे गिर पड़ा। उसी समय सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी सीयर ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक ईलाज के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।