होली का त्योहार नजदीक होने के बावजूद नहीं बढ़ रही बाजार की रौनक व्यवसाई निराश
By -Youth India Times
Tuesday, March 23, 2021
0
Report-Ashok Jaiswal सवारी गाड़ी का परिचालन बंद होने व खराब सड़क का भी व्यवसाय पर बुरा असर बलिया। होली का त्योहार अब एक सप्ताह भी नहीं रहा परन्तु इसको लेकर कहीं भी उत्साह नजर नहीं आ रहा है। पहले जहां एक पखवाड़ा पूर्व से ही बाजारों में रौनक दिखई देने लगती थी वहीं आज दूर-दूर तक इसका कोई प्रभाव ही नहीं नजर आ रहा है। कोरोना काल का दंश झेल रहे बिल्थरारोड के व्यवसायियों को फिलहाल अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है। बिल्थरारोड नगर का व्यापारी वर्ग इस समय संक्रमण काल से गुजर रहे हैं। एक तो कोरोना काल में लाक डाउन से वैसे भी त्रस्त थे और अब पैसेन्जर ट्रेनों का परिचालन अभी भी न होने व खराब सड़क ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा है। चूकि बिल्थरारोड नगर का व्यवसाय पूरी तरह से आसपास के गांवों पर आधारित है। यहां मऊ जिले व देवरियां जिले के अलावा भीमपुरा क्षेत्र के किडि़हरापुर, गोविन्दपुर आदि गांव़ के ग्रामीण बाजर करने आते रहते हैं। सवारी गाड़ी का परिचालन बंद होने व चौकियामोड़ से तेंदुआं तक खराब सड़क के चलते उनका बिल्थरारोड आगमन लगभग बंद हो चुका है जिसके चलते यहां का व्यवसाय एकदम ठप पड़ गया है। पिछले दिनों सलेमपुर सांसद व बेल्थरारोड विधायक द्वारा सड़क के चौड़ीकरण व निर्माण कार्य का शिलान्यास करने से व्यापारियों में एक बेहतर भविष्य की आशा का संचार हुआ है। उधर होली के त्योहार के मद्देनजर भी व्यापारियों में उत्साह था परन्तु मात्र 6 दिन होली का त्योहार दूर रहने के बावजूद बाजार में मंगलवार तक भी कोई रौनक न होने से उनमें में निराशा का माहौल है।