आजमगढ़, 03 मार्च। शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज के पास स्थित मोबाइल की दुकान में मंगलवार की रात नकब लगाकर चोरों ने 65 हजार रुपये नकदी समेत लगभग दो लाख रुपये के कीमती सामान चोरी कर लिये। शहर के मोहल्ला बदरका निवासी नेयाज अहमद की रोडवेज स्थित दीवानी गेट के बगल में मोबाइल की दुकान है। मंगलवार की रात वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। रात में चोर पीछे से दुकान में नकब लगाकर अंदर घुस गए और 65 हजार रुपये नकदी के अलावा रिपेयरिग के लिए रखा 130 पीस मोबाइल, लैपटाप, वायरलेश हेडफोन, चार्जर, केबल समेत अन्य सामान उठा ले गए। बुधवार की सुबह नेयाज अहमद जब अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो दुकान में नकब लगा देख सन्न रह गए। रोडवेज चैकी प्रभारी कमलकांत वर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को दी गई तहरीर में चोरी हुए सामानों की कीमत दो लाख से अधिक बताई है।