आजमगढ़: लक्षण नजर आने पर कराएं टीबी की जाँच-मंजूला
By -
Wednesday, March 24, 20213 minute read
0
आजमगढ़। खांसी और बुखार होना कोरोना नहीं लेकिन लापरवाह होना घातक हो सकता है। यह बात उन महिलाओं को आगाह करती है जो गर्भावस्था में हैं। गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का जोखिम बना रहता है इसलिए इस दौरान किसी भी तरह के लक्षण को अनदेखा न करें, क्योंकि इसका असर भ्रूण पर भी पड़ सकता है। ऐसे में अगर किसी गर्भवती को ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) यानि तपेदिक रोग हो जाए, तो यह चिंता का विषय बन सकता है। जिला महिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डॉ मंजूला सिंह ने बताया कि गर्भावस्था के समय शरीर में हो रहे हर छोटी-बड़ी समस्या के प्रति सचेत रहने की जरूरत हैद्य कोरोना और टीबी सामान्य लक्षण होने के कारण टीबी से जुड़ी जानकारी का होना बेहद जरूरी है। डॉ सचान का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान ट्यूबरकुलोसिस में कई तरह के जांच की सलाह दी जाती है, जिनकी मदद से टीबी से जुड़ी जानकारी मिल जाती है। अगर इन जांचों के बाद गर्भवती महिला में टीबी का पता चल जाता है, तो इलाज में देरी नहीं करनी चाहिए। सभी सरकारी अस्पतालों में निरूशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है।
Tags: