आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव में आज सुबह नहाते समय टुल्लू पंप में उतरे करेंट की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। युवक की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव निवासी अभिमन्यु (22) पुत्र स्व0 परशुराम आज सुबह नहाने के लिए जैसे ही टुल्लू पंप चालू किया। टुल्लू पंप में उतरे की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक हैदराबाद बाजार में गिट्टी-बालू की दुकान चलाता था। परिवार के इकलौते पुत्र की मौत के बाद पूरे परिवार मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।