ब्रह्मपुत्र मेल में मिले एक करोड़ के नकली नोट

Youth India Times
By -
1 minute read
0




चंदौली | पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन में दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही ब्रह्मपुत्र मेल से एक करोड़ के नकली नोट जीआरपी व आरपीएफ ने बरामद किए हैं। ट्रेन के एसी कोच में सीट के नीचे बैग में रखे सभी नोट दो-दो हजार के थे। जीआरपी व आरपीएफ के साथ खुफिया विभाग भी जांच में जुट गई है।
ब्रह्मपुत्र मेल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सोमवार सुबह 10:55 बजे पहुंची थी। ट्रेन के पहुंचते ही जीआरपी कोतवाल आरके सिंह, आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार व सीआईबी टीम जवान रूटीन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच ट्रेन के बी-4 कोच के 31 नंबर बर्थ के नीचे एक लावारिस बैग मिला। आसपास पूछताछ करने के बाद जवानों ने बैग की जांच की। बैग में दो-दो हजार के नोट भरे थे। जांच के बाद पता चला कि सभी नोट नकली हैं।
एक करोड़ के नकली नोट मिलने की सूचना जीआरपी ने आल अधिकारियों के साथ खुफिया विभाग को भी दी। जानकारी के अनुसार बैग में रखे कुछ नकली नोटों की छपाई अधूरी है। नकली नोट मिलने की सूचना पर खुफिया विभाग भी जांच में जुटी गई है। जीआरपी कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि बरामद नोट की छानबीन कराई जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 22, January 2025