आजमगढ़: तीन दिवसीय विकास कार्यों की प्रदर्शनी का डीएम ने किया उद्घाटन

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़ 24 मार्च। प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के सामने स्थित अम्बेडकर पार्क में सूचना एवं सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी तीन दिवसीय विकास कार्यांे की प्रदर्शनी (वर्षों मे जो न हो पाया, 04 वर्ष में कर दिखाया) का जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा फीटा काटकर उद्घाटन किया गया। 
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा 04 वर्षों में किये गये विकास कार्यांे की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि 04 वर्षों में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा, पर्यटन, मिशन शक्ति, महिला कल्याण विभाग, आंगनवाड़ी, आईसीडीएस, उद्योग विभाग, पुलिस विभाग आदि विभागों द्वारा किये गये कार्योंध्उपलब्धियों को प्रदर्शनी में दर्शाया गया है। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी में आकर सरकार द्वारा 04 वर्षों में किये गये उत्तम कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करें। यह प्रदर्शनी सबके लिए खुली है। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, महिला कल्याण विभाग के समस्त कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)