आजमगढ़। जनपद के फूलपुर कस्बा के शंकर जी तिराहे पर बने शिव मंदिर से बुधवार की रात देवी पार्वती की प्रतिमा से आभूषण चोरी हो गए। मंदिर में लगे शीशे के दरवाजे को तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह होने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना के बाद से बाजार के लोगों में आक्रोश है। कस्बा के शंकर जी तिराहे पर पुराना शिव मंदिर है। बाजार के लोगों के सहयोग से मंदिर को भब्य बनाया गया है। हर दिन की तरह गुरुवार की सुबह जब शिव भक्त अपने आराध्य देव भगवान शिव के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो मंदिर में लगा शीशा टूटा दरवाजा देख उनके होश उड़ गए। देवी पार्वती की प्रतिमा से मांगटीका, नथिया सहित अन्य सोने के आभूषण गायब थे। मंदिर के पुजारी संतोष ने बताया कि दो वर्ष पूर्व माता पार्वती को भेंट स्वरूप सोने के मांगटीका व नथिया चढ़ावा के रूप मे किसी भक्त ने चढ़ाया गया था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। मंदिर के पुजारी ने अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी।