आजमगढ़: भाजपा केवल झूठे वादे करके जनता को बरगलाने का काम कर रही है-आदिल

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नंदाव स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को कार्यकर्ताओं, सेक्टर प्रभारी व पर्यवेक्षकों की बैठक हुई। जिसमें पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर दीदारगंज विधानसभा के पूर्व विधायक आदिल शेख ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है बस केवल झूठे वादे करके जनता को बरगलाने का काम कर रही है। ऐसे मौके पर हम समाजवादी कार्यकर्ता अपने दृढ़ इच्छाशक्ति मजबूत इरादे के साथ आने वाले चुनाव में एक साथ मिलकर मजबूत नीव रखेंगे जिससे कि फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बने और आम लोगों की समस्याओं का समाधान हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीदारगंज विधानसभा के अध्यक्ष रामाश्रय चैहान ने किया। इस अवसर पर विभूति सरोज, राकेश यादव उर्फ कालू, अशोक कुमार गौतम, उमेश सिंह, चंद्रशेखर यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)