पॉलिटेक्निक के छात्रों ने महिला से किया गैंगरेप

Youth India Times
By -
0


महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में घर से जबरन ले जाकर पॉलिटेक्निक के चार छात्रों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। पुलिस के मुताबिक चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुख्यालय के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है कि मंगलवार देर रात वह घर में अकेली थी। तभी चार युवक घर में घुस आए और उसे जबरन उठा ले गए। मारपीट करने के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। चारों ने वीडियो भी बना लिया। धमकी दी कि शिकायत करने पर वीडियो वायरल कर देंगे। देर रात उसे अचेतावस्था में घर के बाहर फेंककर चारों भाग गए।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित गौरव, विकास, पुष्पराज और सौरभ के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया। एएसपी आरएस गौतम ने बताया कि चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी पॉलिटेक्निक के छात्र हैं और महिला के मोहल्ले में किराए पर रहते थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)